view all

UP: मिनी ताजमहल बनवाने वाले शख्स की सड़क हादसे में मौत

बुलंदशहर में एक मिनी ताजमहल भी मौजूद है. जिसे बनवाने वाले फैजुल हसन कादरी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है.

FP Staff

दुनिया के सात अजूबों में से एक भारत का ताजमहल भी है. इसकी खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है. वहीं बुलंदशहर में एक मिनी ताजमहल भी मौजूद है. जिसे बनवाने वाले फैजुल हसन कादरी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है.

बुलंदशहर में फैजुल हसन कादरी ने मिनी ताजमहल बनवाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. कादरी ने अपनी बेगम तज्जमुली की याद में मिनी ताजमहल बनावाया था. हालांकि अब फैजुल हसन कादरी को एक अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. इससे पहले कादरी के मिनी ताजमहल की चर्चा सुनकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान अखिलेश ने मिनी ताजमहल का दीदार भी किया था.


मौत से पहले कादरी की पत्नी ने इच्छा जाहिर की थी कि उनकी कोई औलाद नहीं है और मौत के बाद दुनिया उन्हें याद रखे इसके लिए एक अनूठी इमारत बनवाई जाए. तब कादरी ने अपनी पत्नी से एक मिनी ताजमहल बनवाने का वादा किया था. वहीं 2011 में कादरी की पत्नी का निधन हो गया. जिसके बाद उनकी पत्नी को इसी मिनी ताजमहल में दफन किया गया था. वहीं कादरी की भी ख्वाहिश थी कि उसको भी इसी में दफन किया जाए. अब माना जा रहा है कि हादसे में मौत के बाद कादरी को भी इसी मिनी ताजमहल में दफनाया जाएगा.