view all

सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले के आगे कूदा युवक, पूछताछ जारी

बताया जा रहा है कि सोनभद्र का रहने वाला यह युवक दो बीजेपी नेताओं द्वारा अवैध खनन करने और उन पर कार्रवाई नहीं होने से आहत था

FP Staff

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री जब लखनऊ विधानसभा स्थित लोक भवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे तभी उनके कापिले की गाड़ी के सामने एक युवक कूद गया.

मुख्यमंत्री के सुरक्षा में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को वहां से उठा कर किसी अप्रिय घटना को रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. यह घटना लखनऊ के प्रसिद्ध हजरतगंज इलाके की है.


पुलिस पूछताछ में पता चला है कि युवक का नाम श्यामजी मिश्रा है और वह सोनभद्र का रहने वाला है. श्याम मिश्रा का आरोप है कि बीजेपी जिला अध्यक्ष और विधायक अवैध रूप से खनन कर रहे हैं. युवक के मुताबिक उसके शिकायत के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे वह आहत था. यहीं कारण रहा कि उसने यह कदम उठाया.

युवक के इस आरोप में कितनी सच्चाई है इसकी भी पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी चूक की भी जांच की जा रही है क्योंकि कई महत्वपूर्ण लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे तब ऐसी घटना अपने आप में सवालिया निशान खड़ा करती है.

दरअसल, योगी आदित्यनाथ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ के अमर उद्घोष के 101 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित ‘स्मृति समारोह’ को संबोधित करने के लिए लोक भवन जा रहे थे. इस कार्यक्रम में उनके अलावा राज्य के राज्यपाल राम नाइक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बाल गंगाधर तिलक के परिवार के लोग सहीत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे.