view all

हाईजैक की धमकी से जेट एयरवेज के उड़ान में हुई दो घंटे की देरी

एक यात्री ने फील्ड स्टॉफ को यह धमकी दी कि वो 'हैप्पी बम' से इस विमान को हाईजैक करने जा रहा है

FP Staff

जेट एयरवेज के कोचीन-मुंबई की फ्लाइट में 9W 825 की उड़ान में दो घंटे की देरी हो गई. इसकी वजह यह थी कि एक यात्री ने फील्ड स्टॉफ को यह धमकी दी कि वो 'हैप्पी बम' से इस विमान को हाईजैक करने जा रहा है.

सुरक्षा कारणों की वजह से इस उड़ान का समय दोपहर 2 बजे कर दिया गया. जेट एयरवेज के कर्मियों ने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया. धमकी देने वाले यात्री के साथ एक और यात्री को हिरासत में ले लिया गया है.

धमकी देने वाले यात्री का नाम क्लिंसे वर्गीश बताया जा रहा है.