view all

मध्य प्रदेश: गौवंश की हत्या के आरोप में फिर हिंसा, एक की मौत

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को गौवंश की हत्या के आरोप में एक आदमी को कथित तौर पर पीटा,पुलिस ने घटनास्थल से बोरे में पैक किये हुए बैल के मांस को बरामद किया

FP Staff

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को गौवंश की हत्या के आरोप में ग्रामीणों ने कुछ लोगों को कथित तौर पर पीटा है.

सतना जिले के बदना पुलिस थाने के अमगर गांव में ग्रामीणों ने रियाज (45) और शकील (33) को कथित तौर पर पीटा था, जिसमें रियाज की मौत हो गयी थी, जबकि शकील गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में पुलिस ने चार-पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच चल रही है.


गुरुवार को गांव लौटते वक्त कुछ लोगों ने रियाज, शकील और चार अन्य लोगों को पशुओं के साथ पाया था. आरोप है कि ग्रामीणों ने रियाज, शकील और चार अन्य लोगों पीटा गया. जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक शकील मौके पर ही दम तोड़ चुका था, जबकि ड्राइवर शकील गंभीर रूप से घायल था.

पुलिस ने घटनास्थल से बोरे में पैक किए हुए बैल के मांस को बरामद किया. सतना के एसपी राजेश हिंगंकर ने इंडियन एक्सप्रेस को बात करते हुए बताया कि ग्रामीणों ने दोनों पर हमला किया था. उन्होंने कहा चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच जारी है.