view all

UP: बेटी जन्म देने पर शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक

पीड़ित महिला के अनुसार जबसे उसने बेटी को जन्म दिया तभी से उसका पति बुरा बर्ताव करने लगा. उसने यह भी आरोप लगाया कि वो उससे दहेज और बाइक की भी मांग करता है

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक को असंवैधानिक करार देने के बावजूद ट्रिपल तलाक के मामले रूक नहीं रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है जहां एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने केवल इस वजह से तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया था.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीड़िता ने हाल ही एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद से उसका पति उसे हर दिन मारता-पीटता था.


महिला ने पुलिस के सामने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि जबसे उसने बेटी को जन्म दिया तभी से उसका पति उसके साथ बुरा बर्ताव करने लगा. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसका शौहर उससे दहेज और बाइक की भी मांग करता है.

एएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार 3 तलाक को एक दंडनीय अपराध बनाने के लिए एक विधेयक लेकर आई थी. लोकसभा ने यह विधेयक बहुमत से पारित कर दिया था और अब यह राज्यसभा में लंबित है.

कानून बन जाने पर 3 तलाक अवैध होगा जिसमें दोषी शौहर के लिए 3 साल तक की कैद की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.