view all

ममता बनर्जी ने उत्तर-प्रदेश की हालिया घटनाओं पर चिंता जतायी

ममता की टिप्पणी मांस विक्रताओं और मांस बेचने वालों की हड़ताल को ध्यान में रखकर आयी है.

Bhasha

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तरप्रदेश में हो रही हालिया घटनाओं पर चिंता जतायी है.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार को सभी के लिए काम करना चाहिए और 'सबका साथ, सबका विकास' नारे को लागू किया जाना चाहिए.

ममता ने एक बयान में कहा, 'हम उत्तर प्रदेश की हालिया घटनाओं से चिंतित हैं. लोग डरे हुए हैं और कई लोग जाति, नस्ल और धर्म के भेदभाव को लेकर भयभीत हैं. हम सब एक हैं. सबका साथ-सबका विकास  सिर्फ बोलना नहीं है करना है.

हमें इसे करना है, इसे अर्थपूर्ण बनाना है. सरकार को सभी के लिए होना होता है. हमें अपने संविधान की रक्षा करनी होगी और उसे सफलता पूर्वक लागू कर सके ऐसा हमें सुनिश्चित करना होगा.

ममता की टिप्पणी मांस विक्रताओं, विशेष रूप से पशुओं के मांस बेचने वालों की हड़ताल को ध्यान में रखकर आयी है.

प्रदेश में अवैध तथा मशीनी बूचड़खानों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के विरोध में व्यापारी कल से विरोध कर रहे हैं.