view all

ममता ने अनुज शर्मा को बनाया कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर, छवि सुधारने की रहेगी कोशिश

अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस का नया चीफ बनाया गया है. वहीं पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट का एडीजी और आईजीपी बनाया गया है.

FP Staff

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य में नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया है. अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस का नया चीफ बनाया गया है.

वहीं पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट का एडीजी और आईजीपी बनाया गया है.


शारदा चिटफंड स्कैम में हुए कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच विवाद के बाद अनुज शर्मा को पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में काम करना होगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अनुज शर्मा इसके पहले लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी रह चुके हैं. वो 1991 की बैच के आईपीएस अफसर हैं. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया था.

इन दोनों अधिकारियों के अलावा कोलकाता पुलिस स्पेशल कमिश्नर जयंता बासु का तबादला भी हुआ है. उन्हें इकोनॉमिक ऑफेन्सेस विंग यानी आर्थिक अपराध शाखा का प्रमुख बनाया गया है.

बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने ममता सरकार से ऐसे अधिकारियों का तबादला करने को कहा था, जो अपने पद पर तीन सालों से अधिक वक्त से हैं. सरकार के पास ऐसे सभी अधिकारियों को तबादला करने के लिए 20 फरवरी तक वक्त है.