view all

जेएनयू में लाश और ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप

दिल्ली पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है, ड्रोन यमुना हॉस्‍टल के पास मिला है और एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है

FP Staff

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है. शव पूरी तरह से सड़ चुका है.

मृतक की पहचान नजफगढ़ के रहने वाले 45 वर्षीय राम प्रकाश के रूप में हुई है. वह पेशे से ड्राइवर था. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


इसके साथ ही साथ जेएनयू में ड्रोन कैमरा मिलने से भी विश्‍वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप है. यह ड्रोन यमुना हॉस्‍टल के पास मिला है. इस ड्रोन में कैमरा भी लगा हुआ था. फिलहाल दिल्‍ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जेएनयू में सोमवार शाम जैसे ही ड्रोन कैमरा मिलने की सूचना मिली तो जेएनयू प्रशासन ने दिल्‍ली पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके साथ ही शिकायत भी दी गई है. ऐसे में नए साल में आतंकी हमलों का इनपुट मिलने के बाद दिल्‍ली पुलिस के हाथपांव भी फूले हुए हैं.

जेएनयू प्रशासन ने ड्रोन को दिल्‍ली पुलिस को सौंप दिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह ड्रोन आया कहां से और इसका क्‍या इस्‍तेमाल हो सकता है.

ड्रोन मिलने से किसी भी आतंकी वारदात की आशंका भी पैदा हो रही है. वहीं लड़कियों के हॉस्‍टल के पास मिलने से किसी शरारत का भी अंदाजा लगाया जा रहा है. हालांकि पूरी जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा.