view all

केरल: एक्ट्रेस अपहरण और छेड़छाड़ केस में आरोपी दिलीप को बेल

आरोपी दिलीप को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके, अपना पासपोर्ट सरेंडकर करने और जब भी जरूरत पड़े जांच अधिकारी के सामने पेश होने के शर्तों पर जमानत मिली है

FP Staff

केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को मलयाली फिल्मों के अभिनेता दिलीप को जमानत दे दी है. दिलीप एक मलयाली एक्ट्रेस को अगवा करने के आरोप में पिछले 86 दिन से जेल में बंद थे. अदालत ने दिलीप को कई शर्तों के साथ जमानत दी है.

हाईकोर्ट ने देखा कि जांच लगातार प्रगति पर है और अंतिम चरण में है इसलिए दिलीप के अब और हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है. अदालत ने दिलीप को एक लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही रकम के दो गारंटर पेश करने का आदेश दिया. कोर्ट ने दिलीप को अपना पासपोर्ट सरेंडकर करने और जब भी जरूरत पड़े जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया.

बचाव पक्ष ने दिलीप को जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए दलील दिया कि जिस मोबाइल फोन से एक्ट्रेस से हुई छेड़छाड़ की घटना को रिकॉर्ड किया गया, उसका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. ऐसे में अगर आरोपी रिहा हो जाता है तो वो अपने रसूख का इस्तेमाल कर सबूतों को नष्ट कर सकता है.