view all

जम्मू कश्मीर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 26 घायल

जम्मू कश्मीर के साथ-साथ हाल ही में हिमाचल प्रदेश में भी सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हुई है

FP Staff

जम्मू कश्मीर के सांबा में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और करीब 26 अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक इस रास्ते पर लगातार पत्थर गिर रहे थे, जिसकी वजह से पूरे रास्ते को बंद कर दिया गया था. इसके कारण काफी लंबा जाम लग गया. लेकिन अब इस रास्ते को खोल दिया गया है.

15 अगस्त के दिन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी एक सड़क हादसा हुआ था. बस के खाई में गिर जाने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई थी और 14 लोग घायल हो गए थे.

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 14 लोगों के घायल होने की खबर आई थी है.

वहीं शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कोटरूपी इलाके में भारी लैंडस्लाइड के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी. देर रात हुए इस हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई थी.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया.

एचआरटीसी की दो बसें लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई थी और मलबे में बुरी तरह दब गईं थी. जहां एक बस मनाली से चंबा की ओर जा रही थी. वहीं दूसरी बस मनाली से कटरा (जम्मू) जा रही थी.