view all

मेजर लीतुल गोगोई कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में बेदाग निकले

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में लीतुल गोगोई के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं

FP Staff

जीप पर कश्‍मीरी युवक को बांधकर घुमाने वाले सेना के मेजर लीतुल गोगोई सेना की जांच में बेदाग निकले हैं. कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में लीतुल गोगोई के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. सेना के उच्च सूत्रों के मुताबिक मेजर 53 राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू में तैनात हैं. सेना के सूत्रों के मुताबिक मेजर का ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.

मेजर लीतुल गोगोई ने कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने के लिए एक पत्थरबाज को अपनी जीप के बोनट पर बांध दिया था, ताकि कोई पथराव न कर सके. उनकी ये तरकीब काम कर गई. हाल ही में सेनाध्यक्ष ने उन्हें चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ कमेंडेशन कार्ड देकर सम्मानित किया था.


लीतुल गोगोई ने एक दिन पहले ही मीडिया के सामने आकर बताया था कि कि जिस युवक को जीप के बोनट पर बांधा गया वह पथराव कर रही भीड़ का सरगना था.

न्यूज 18 से साभार