view all

रेप मामले में पीपली लाइव के को-डायरेक्टर को मिली जमानत

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को बॉलीवुड फिल्म पीपली लाइव के को-डायरेक्टर महमूद फारूकी को रेप मामले में जमानत दे दी है

FP Staff

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को बॉलीवुड फिल्म पीपली लाइव के को-डायरेक्टर महमूद फारूकी को रेप मामले में जमानत दे दी है. फारूकी पर अमेरिका की एक रिसर्चर के साथ रेप करने का आरोप है. अभी फारूकी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

इससे पहले जस्टिस आशुतोष कुमार ने इस मामले में एक सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. फारूकी को ट्रायल कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी. ट्रायल कोर्ट के इस फैसले को उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.


आपको बता दें कि साकेत कोर्ट ने फारूकी को सात साल जेल की सजा सुनाई थी और उन्हें पिछले साल 4 अगस्त को जेल भेज दिया था. कोर्ट ने माना था कि उन्होंने उस मौके का फायदा उठाया था, जब पीड़िता घर पर अकेली थी. 30 जुलाई, 2016 में फारूकी को कोर्ट ने 2015 के रेप मामले में दोषी माना था और नशे की हालत में अमेरिकी महिला के साथ रेप करने के मामले में उनपर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था.