view all

तेजस्वी कानून का सम्मान करते हुए जल्द बंगला खाली करेंगे: महेश्वर हजारी

बिहार में सरकारी बंगला विवाद अभी भी जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक बार फिर सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा गया है.

FP Staff

बिहार में सरकारी बंगला विवाद अभी भी जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक बार फिर सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा गया है. वहीं मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि तेजस्वी कानून का सम्मान करते हुए जल्दी ही बंगला खाली करेंगे.

इस मामले को लेकर जेडीयू नेता और बिहार के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है 'महागठबंधन' सरकार के दौरान इसे तेजस्वी जी को आवंटित किया गया था. एनडीए सरकार के दौरान इसे उप मुख्यमंत्री को आवंटित करने का निर्णय लिया गया. मामला अदालत में गया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें इसे खाली करने का निर्देश दिया. मेरा मानना है कि वह कानून का सम्मान करेंगे और इसे खाली करेंगे.


मंत्री हजारी का कहना है कि भवन निर्माण विभाग बंगला नहीं दे सकता. तेजस्वी पहली बार विधायक बने हैं, जिसके कारण उन्हें सेंट्रल पुल का बंगला नहीं दिया जा सकता है. उन्हें आवास के लिए भवन निर्माण नहीं, बल्कि विधानसभा को पत्र लिखना होगा.