view all

Gandhi Jayanti 2018 Live Updates: राष्ट्रपति भवन में लगी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन की प्रदर्शनी

इस बार गांधी जयंती पर सरकार कई खास कार्यक्रम कर रही है. आज दिन भर गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमोंं के लाइव अपडेट्स देखें यहां.

FP Staff
11:26 (IST)

11:25 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में लगे महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन की प्रदर्शनी में यूएन चीफ एंटोनियो गुतेरेस के साथ दौरा किया.

11:12 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सत्य और अहिंसा भारत की बुनियाद हैं और सच्चे देशभक्तों को इनकी रक्षा करनी होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'गांधी जी कोई एक स्थिर प्रतिमा नहीं हैं, बल्कि वह जीवंत विचार और मूल्य हैं जिनका अनुसरण पूरे भारत में किया जाता है.'

11:11 (IST)

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने गांधी जयंती पर बीजेपी-आरएसएस के कार्यक्रमों को लेकर दोनों पर निशाना साधा है और इनके कार्यक्रमों को महज एक तमाशा करार दिया है. बीजेपी की नेतृत्व वाली महाराष्ट्र और केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों को लेकर चव्हाण ने ये बात कही.

11:10 (IST)

राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी और यूएन जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुतारेस महात्मा गांधी इंटरनेशनल सैनिटेशन कंवेशन की प्रदर्शनी देखते हुए

10:40 (IST)

महाराष्ट्र के कल्याण में कल्याण रेलवे स्कूल के बच्चों ने एक लोकल ट्रेन को तिरंगे के रंग में रंग कर स्वच्छता जागरूकता पर महात्मा गांधी का संदेश दिया.

10:38 (IST)

यूएन सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुतारेस ने बापू की समाधि स्थल जाकर श्रद्धांजलि दी

10:35 (IST)

संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रमुख एंतोनियो गुतेरेस भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पर पहुंचे थे.

10:27 (IST)

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पर पहुंचे.

10:25 (IST)

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी.

10:24 (IST)

10:24 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट पहुंचकर बापू की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.

10:22 (IST)

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बापू को लोग अलग-अलग तरीकों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मतिथि पर देश-विदेश में उनको याद किया जा रहा है. भारत में लोग अलग-अलग तरीके से बापू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने नई दिल्ली में बापू की समाधि राजघाट पर उनको श्रद्धांजलि दी.

इस बार गांधी जयंती पर सरकार कई खास कार्यक्रम कर रही है. राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि के रूप में इस बार एक पखवाड़े तक स्वच्छता अभियान चलाया गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का समापन करेंगे. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वच्छता पुरस्कार बांटेंगे. इस दौरान पीएम भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली असेंबली लॉन्च करेंगे.


वहीं, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में स्थित सेवाग्राम आश्रम जाएंगे, जहां वह कांग्रेस वर्किंग कमिटी के साथ बैठक भी करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों किसान अपनी मांगों के साथ 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचने वाले हैं. किसानों की मांग है कि साल 2014 में मोदी सरकार बनने से पहले बीजेपी अपने घोषणापत्र में जो वायदे किए थे, उन वादों को पूरा करे.