view all

महाराष्ट्र: बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों की मदद के लिए जारी होंगे 313 करोड़ रुपए

राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बारे में सरकारी प्रस्ताव हाल ही में जारी किया गया है.

Bhasha

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए स्टेट डिजास्टर रेसपॉन्स फंड (एसडीआरएफ) से करीब 313 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी दे दी है. किसानों की फसलें हाल की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि में नष्ट हो गई थीं.

राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बारे में सरकारी प्रस्ताव हाल ही में जारी किया गया है. राजस्व विभाग के आंकड़े के अनुसार 19 जिलों में 2,93,289 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसलें पिछले महीने बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई थी.


कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने कहा, ‘सरकार ने कपास की फसल पर कीट पिंक बॉलवर्म के हमले और हाल की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मद्देनजर 2400 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की मांग करते हुए केंद्र को एक मेमोरेंडम भेजा है.’

हालांकि केंद्र ने अबतक कोई राशि जारी नहीं की है. फुंडकर ने कहा कि ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए मंजूर 313 करोड़ रुपए की रकम तात्कालिक आधार पर एसडीआरएफ नियमों के अनुसार दी जाएगी.