view all

महाराष्ट्र: हिंसक हुआ किसान आंदोलन, गाड़ियों में लगाई आग

ठाणे-बदलापुर हाइवे पर किसानों का प्रदर्शन हिंसक हो चला है.

FP Staff

महाराष्ट्र में किसान आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है. ठाणे-बदलापुर हाइवे पर किसानों का प्रदर्शन हिंसक हो चला है. किसानों का कहना है कि रक्षा मंत्रालय उनकी जमीन का अधिग्रहण कर रहा है. ठाणे में किसानों के प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है.

वहीं मुंबई से सटे डोंबिवली में किसानों ने कई गाड़ियो में तोड़फोड़ की और कुछ में आग भी लगा दी. किसानों का आरोप है कि सरकार नेवली एयरपोर्ट बनाने के लिए उनकी जमीने जबरन हड़प रही है.

महाराष्ट्र में किसान आंदोलन ने जून के महीने में दूसरी बार हिंसक रूप लिया है. इससे पहले किसानों ने एक जून से लेकर सात जून तक प्रदर्शन किया था. जिस कारण शहरों में दूध और सब्जी की आवक कम हो गई थी. जिसे देखते हुए सीएम देवेंद्र फडनवीस ने किसानों से बातचीत करने पर सहमति जताई थी और एक अहम फैसला लेते हुए उन्होंने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान कर दिया था.