view all

महाराष्ट्र में टूटा बांध, NDRF ने 30 लोगों को बचाया

NDRF टीम अपने साथ नांव, लाइफ जैकेट और प्राथमिक चिकित्सा किट के रवाना हुई थी. इसमें करीब 35 परिवारों के फंसे होने की उम्मीद थी

FP Staff

महाराष्ट्र के अहमदनगर के पास बुधवार को एक चेक बांध टूट गया था. यह हादसा अरंग गांव में हुआ. बांध के टूटने से गांव में करीब 35 परिवार फंस गए थे. यह परिवार अहमदनगर जिले के अहमदनगर-घरगांव रोड में बसे गांव में रहते थे. घटना के तुरंत बाद कमांड इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम राणा के नेतृत्व में NDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई थी.

मौके पर पहुंची NDRF की टीम ने करीब 30 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 35 परिवारों के फंसे होने की उम्मीद है.


आपको बता दें कि चेक बांध एक तरह का छोटा बांध होता है जिसे टेम्पररी तौर पर बनाया जाता है. NDRF टीम अपने साथ नांव, लाइफ जैकेट और प्राथमिक चिकित्सा किट के रवाना हुई थी. NDRF ने अपने बयान में कहा 'यह हादसा बुधवार शाम को हुआ. वलुंज गांव के पारित वस्ती में पिंपलडोह झील के टूटने से 35 लोगों के गांव में फंसे होने की खबर है. इसमें गांव के नाम और लोगों के फंसे होने की संख्या अलग हो सकती है. इलाके में बुधवार शाम से लगातार बारिश हो रही है.'