view all

NEET-UG 2017: महाराष्ट्र नीट प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, यहां करें चेक

50 हजार छात्रों ने एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है.

FP Staff

महाराष्ट्र में एमबीबीएस/बीडीएस व अन्य हेल्थ साइंस कोर्सेस (BAMS/BHMS /BPTh/BOTh/BASLP/BP&O & BSc (Nursing) में दाखिले के लिए NEET 2017 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पब्लिश कर दी गई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 50 हजार छात्रों ने एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है.

ऐसे चेक करें लिस्ट


- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dmer.org पर लॉग इन करें.

- होमपेज पर Maharashtra NEET Provisional Merit List पर क्लिक करें.

- सभी जरूरी डिटेल्स एंटर करें.

- सब्मिट पर क्लिक करें, लिस्ट आपकी स्क्रीन पर होगी.

महाराष्ट्र में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में अकादमिक सत्र 2017-18 दाखिले के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 15 जुलाई से शुरू होगी. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा मेडिकल, डेंटल आयुष और वेटरिनेरी कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट का एग्जाम आयोजित कराया जाता था.

यहां देखें पूरी लिस्ट