view all

Maharashtra HSC Supplementary Results 2018: नतीजे हुए जारी, छात्र ऐसे करें चेक

परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से 4 अगस्त तक हुआ था और इसमें शामिल होने वालों छात्रों की तादाद लाख के आसपास थी

FP Staff

MSBSHSE यानी महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हाइयर एडुकेशन  ने बीते 30 मई को Maharashtra HSC Results 2018 और Maharashtra Board Class 12 results 2018 के नतीजों का ऐलान कर दिया था. अब आज यानी शुक्रवार को 'महाराष्ट्र बोर्ड' बारहवीं की सप्लिमेंट्री परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी करने जा रही है.

परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से 4 अगस्त तक हुआ था और इसमें शामिल होने वालों छात्रों की तादाद लाख के आसपास थी.


MSBSHSE के साइट से मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट दोपहर 1 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे. छात्र अपना रिजल्ट mahresult.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

छात्र ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

बता दें कि Maharashtra Board Class 12 परिक्षा में इस साल 16 लाख बच्चे बैठे थें. जिनमें एक लाख परिक्षा में पूरी तरह से सफल ना हो सके तो सप्लिमेंट्री एग्जाम में शामिल हुए.