view all

पायलट के सपने को महाराष्ट्र सरकार ने दिए 35,000 करोड़ के पंख

देश में विमान बनाने का कारखाना लगाने के एक वाणिज्यिक पायलट के सपने को महाराष्ट्र सरकार ने पंख दे दिए

Bhasha

देश में विमान बनाने का कारखाना लगाने के एक वाणिज्यिक पायलट के सपने को महाराष्ट्र सरकार ने पंख दे दिए. इसके लिए महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने इस पायलट के साथ 35,000 करोड़ रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

मुंबई में चल रहे 'मैग्नेटिक महाराष्ट्र' वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पायलट अमोल यादव के साथ 35,000 करोड़ रुपए के निवेश समझौते की पेशकश की.


यह समझौता यादव और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के बीच है, जिससे करीब 10,000 नौकरियां सृजित होंगी. यह कारखाना पालघर जिले में 157 एकड़ से ज्यादा में फैला होगा.

पिछले साल मुख्यमंत्री फडणवीस ने सतारा जिले के रहने वाले यादव को हर मुमकिन मदद देने का आश्वासन दिया था. यादव ने कहा कि मुझे प्लान्स बनाने हैं. फडणवीस चाहते हैं कि देश का पहला विमान बनाने का कारखाना महाराष्ट्र में बने. एमआईडीसी हमें जमीन और सड़क जैसी अन्य सुविधाएं देगी.