view all

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लेकर जा रही बोट मुंबई में डूबी, 1 लापता

महाराष्ट्र सरकार की यह नाव मुंबई के नरीमन प्वाइंट के पश्चिम में 2.6 किलोमीटर दूर शिवाजी स्मारक के पास पलट गई

FP Staff

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव डी के जैन और राज्य सरकार के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर जा रही एक नौका मुंबई में अरब सागर में डूब गई. महाराष्ट्र सरकार की यह नाव मुंबई के नरीमन प्वाइंट के पश्चिम में 2.6 किलोमीटर दूर शिवाजी स्मारक के पास पलट गई.

तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारी प्रस्तावित छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक स्थल जा रहे थे जहां बुधवार को काम शुरू होना था. उन्होंने बताया कि रास्ते में बोट चट्टानी खंड से टकरा गई. हादसे के चलते शुभारंभ आयोजन रद्द कर दिया गया है.


हादसे की सूचना मिलने पर 2 हेलिकॉप्टरों को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया. इस घटना में बोट पर सवार एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है.

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री विनोद तावड़े ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति इसमें लापता है. हम उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी.