view all

पुणे: सिलेंडर फटने से झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

जैसे ही आग फैलने की खबर लोगों तक पहुंची, लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए

FP Staff

महाराष्ट्र के पुणे में सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें 5 झोपड़िया जलकर राख हो गईं. घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई है. हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हादसा बुधवार रात चिंचलड़ इलाके के दल्वीनगर में रात तीन बजे के करीब हुआ. झुग्गी बस्ती में लगी इस भीषण आग ने 5 झोपड़ियो को अपनी चपेट में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक जैसे ही आग फैलने की खबर लोगों तक पहुंची, लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए. फिर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

हिंसक झड़प में गाड़ियों में लगाई आग

वहीं दूसरी तरफ मुंबई के पश्चिम मलाड में आग लगने की खबर सामने आई है. दरअसल बुधवार रात दो गुटों हिसंक झड़प हो गई थी. इस दौरान चार ऑटोरिक्शा और तीन मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई. बाद में काफी कोशिशों के बाद आग को बुझाया गया.

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 453 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.