view all

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: पनवेल से बीजेपी की जीत

24 मई को मतदान हुआ था जिसमें 55 प्रतिशत वोट पड़े थे

FP Staff

महाराष्ट्र के पनवेल, भिवंडी और मालेगांव समेत तीन नगर निगम चुनावों के आए नतीजों में बीजेपी ने पनवेल से जीत हासिल कर ली है. यहां कुल 78 सीटों में से बीजेपी ने 42 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि, अभी कुछ सीटों के नतीजे सामने आना बाकी हैं.

पनवले में कांग्रेस और शिवसेना को अभी तक 1-1 और अन्य को 17 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं, अब तक आए नतीजों के मुताबिक भिवंडी-निजामपुर नगर निगम में शिवसेना को पछाड़ कांग्रेस ने 14 सीटें जीत ली हैं और वो 2 सीटों से आगे चल रही है. यहां बीजेपी के खाते पांच सीटें आई हैं और वो 4 से आगे चल रही है. इसके अलावा शिवसेना को 9 सीटें मिली हैं और वो भी 2 सीटों से आगे चल रही है. ये नतीजे कुल 90 सीटों में से आए हैं. अभी तक किसी एक के पक्ष में नतीजे जाते नहीं दिख रहे हैं.


मालेगांव की बात करें तो यहां कांग्रेस कुल 83 सीटों में से 17 जीत ली हैं. शिवसेना के खाते में 7 और बीजेपी के पास तीन सीटें आई हैं.

इन तीनों नगर निगम चुनावों में कुल 1251 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने 189, एनसीपी ने 19, कांग्रेस ने 152, शिवसेना ने 144 उम्मीदवारे मैदान में उतारे थे. वहीं, एआईएमआईएम ने भिवंडी से 9, मालेगांव में 37 और एमएनएस ने भिवंडी से 7, पनवेल से 25 उम्मीदवार खड़े किए थे. यहां 252 सीटों पर 12.96 लाख वोटर थे.

भिवंडी-निजामपुर नगर निगम पर अब तक कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन और मालेगांव पर एनसीपी-एआईएमआईएम पर का कब्जा था.

(साभार: न्यूज 18)