view all

महाराष्ट्र: जहरीला पानी पीने से 14 की मौत, 38 अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के यवतमाल में पिछले एक साल में जहरीले पानी के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है

FP Staff

महाराष्ट्र के यवतमाल में पिछले एक साल में जहरीले पानी के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 250 फीट नीचे बोरवेल में जहरीले पदार्थ मौजूद होने के कारण लोगों की मौतें हो रही हैं और 38 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि किडनी संबंधित बिमारियों के 110 से ज्यादा मामले सामने आएं हैं.

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक स्थानीय निवासी का कहना है कि बहुत से लोगों को किडनी संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमने इस बारे में सरकार को भी सूचित किया है. लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर जरूरी व्यवस्थाएं नहीं की गई हैं. हमें अच्छी मेडिकल सुविधाएं चाहिए.


यवतमाल के असोला गांव में बोरवेल ही पानी का एक मात्र स्रोत है, जिस कारण यहां के लोगों के पास बोरवेल का पानी पीने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बोरवेल का पानी दूषित है, क्योंकि इसमें नाइट्रेट की काफी मात्रा पाई गई है. इस पानी को पीने के कारण ही स्थानीय लोगों की किडनी को नुकसान पहुंच रहा है.