view all

मद्रास हाई कोर्ट ने दी कार्ती चिदंबरम को यूरोप दौरे की अनुमति

कार्ती ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर इस महीने और फिर 20 मार्च से 31 मार्च के बीच ब्रिटेन और फ्रांस जाने की अनुमति देने की मांग की

Bhasha

मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कार्ती चिदंबरम को व्यावसायिक दौरे पर यूरोप जाने की अनुमति दे दी और उन्हें 28 फरवरी तक वापस लौटने के लिए कहा है. वह भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ती सीबीआई द्वारा दायर मामले में दो लुक आउट सर्कुलर का सामना कर रहे हैं. उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर इस महीने और फिर 20 मार्च से 31 मार्च के बीच ब्रिटेन और फ्रांस जाने की अनुमति देने की मांग की.


सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक कार्ती ने विदेश यात्रा की अनुमति के लिए हाई कोर्ट से संपर्क किया.

मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति अब्दुल कुदोश की पीठ ने उन्हें निर्देश दिया कि दौरे का ब्यौरा और स्थानों के बारे में सीबीआई को अग्रिम जानकारी दें.

मार्च में कार्ती के दौरे के बारे में पीठ ने कहा कि उस पर उसने कोई आदेश पारित नहीं किया क्योंकि लुक आउट नोटिस को चुनौती देने वाली मुख्य याचिका पर सुनवाई 12 मार्च को होनी है.