view all

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं MP विधानसभा की उपाध्यक्ष, 4 लोगों की मौत

ये हादसा करीब बालाघाट से 16 कीलोमीटर दूर सलकेटा के पास हुआ. हिना कावरे बालाघाट में किसी कार्यक्रम से किनापुर लौट रही थी

FP Staff

मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची हैं. जानकारी के मुताबिक इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार की है, जहां हिना कावरे की सुरक्षा में लगे फॉलो गार्ड कार को एक ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. इन चार लोगों में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कॉस्टेबल, एक कांस्टेबल सहित एक प्राइवेट ड्राइवर भी शामिल हैं.

ये हादसा करीब बालाघाट से 16 कीलोमीटर दूर सलकेटा के पास हुआ. हिना कावरे बालाघाट में किसी कार्यक्रम से किनापुर लौट रही थी. तभी ये हादसा हुआ.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉलो कार के आगे हिवा कावरे की गाड़ी चल रही थी. सामने से ट्रॉली को आता देख हिना कावरे के ड्राइवर ने सबड़ी सावधानी से कार को आगे निकाल लिया लेकिन पीछे आ रही फॉलो कार नहीं बच पाई और ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी.

मृतकों के नाम

1- उपनिरीक्षक हर्षवर्धन सोलंकी (उम्र 30 साल) निवासी कालापीपल जिला शाजापुर हाल थाना लांजी बालाघाट.

2- प्रधान आरक्षक 812 हामिद शेख (उम्र 50 साल) निवासी वार्ड नंबर 13 गंगा नगर बालाघाट.

3- (प्राइवेट ड्राइवर) सचिन, (उम्र 22 वर्ष) निवासी नेवारा थाना किरनापुर.

4- आरक्षक 1115 राहुल कोलारे,ग्राम चरगांव ज़िला छिन्दवाड़ा.