view all

कॉलेज में भारत माता की आरती पर विवाद, पुलिस से भिड़ी ABVP

कार्यकर्ता कॉलेज में भारत माता की आरती करना चाहते थे, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को इसकी इजाजत नहीं दी थी

FP Staff

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे विदिशा जिले के सेंट मैरी कॉलेज में भारत माता की आरती को लेकर विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि कॉलेज परिसर में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता भारत माता की आरती करना चाहते थे. लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. माहौल को बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाया. भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है.

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कॉलेज में घुसने से रोका. इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज के बाहर ही आरती करने को राजी हो गए. लेकिन इस पर भी कॉलेज प्रशासन और पुलिस तैयार नहीं हुई. उनका कहना था कि आप कॉलेज के पास एक मंदिर है वहां आरती कर सकते हैं पर यहां नहीं.

इस घटना के दौरान कई बार ऐसे हालात भी बने कि पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुकी और झड़प हुई. माहौल को बिगड़ता देख एसडीएम और एसपी घटना स्थल पहुंचे.