view all

लव जेहाद के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता ले रहे हैं हथियार चलाने की ट्रेनिंग

इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक कैंप चलाया जा रहा है. इस कैंप में बंदूकों के साथ-साथ लाठिया चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है

Bhasha

मध्य प्रदेश में बजरंग दल अपने कार्यकर्ताओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. बजरंग दल के मुताबिक हिंदुओं की रक्षा के लिए और लव जेहाद को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इस सिलसिले में मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक कैंप चलाया जा रहा है. इस कैंप में बंदूकों के साथ-साथ लाठिया चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

बजरंग दल के जिला संयोजक देवी सिंह सोंधिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि यह एक नियमित शिविर है, जिसे हम सालाना आयोजित करते हैं. सोंधिया ने कहा कि ट्रेनिंग कैंप का मकसद राष्ट्र विरोधी ताकतों और लव जेहाद तत्वों से निपटना है.

यह कोई पहला मामला नहीं है जब बजरंग दल अपने कार्यकर्ताओं को हिंदुओं की रक्षा के नाम पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. 2016 में भी बजरंग दल ने अयोध्या में एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था, जिसमें कार्यकर्ताओं को राइफल, तलवार और लाठियां चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी.