view all

श्रीदेवी और शशि कपूर को क्यों श्रद्धांजलि नहीं देना चाहती एमपी सरकार !

मध्यप्रदेश विधानसभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली सूची में से ऐन वक्त पर हटाया गया श्रीदेवी और शशी कपूर का नाम

Bhasha

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाने वाली सूची में से ऐन वक्त पर हिन्दी फिल्म जगत की जानी मानी अदाकारा श्रीदेवी एवं अभिनेता शशि कपूर का नाम हटा दिया गया. मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने मीडिया को बताया, ‘कल हमने आज के लिए दैनिक कार्यसूची जारी की थी, उसमें श्रीदेवी एवं शशि कपूर का नाम निधन वाले भाग में उल्लेख किया था. हालांकि बाद में कल ही हमने आज के लिए दूसरी दैनिक कार्यसूची की. इसमें हमने संशोधन कर इन दोनों का नाम हटा दिया.’

उन्होंने कहा कि श्रीदेवी का नाम इसलिए हटाया, क्योंकि उनका पार्थिव शरीर अब तक दुबई से मुंबई नहीं आया है. विवाद के कारण श्रीदेवी का नाम दिवंगतों की सूची से हटाये जाने की चर्चा पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘उनकी मौत के संबंध में यह विवाद तब शुरू हुआ जब उनका नाम सूची से निकाल दिया गया था.’ उन्होंने कहा, ‘उनके नाम को हटाये जाने को किसी और परिप्रेक्ष्य में नहीं देखा जाना चाहिए.’


शशी कपूर और श्रीदेवी को बाद में देंगे श्रद्धांजलि : प्रमुख सचिव

सिंह ने कहा, ‘ऐसा निर्णय लिया गया है कि सदन श्रीदेवी और शशि कपूर को बाद में एक साथ श्रद्धांजलि देगा. बजट सत्र चल रहा है और यह एक महीने तक चलेगा. इस दौरान हम उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘यह विधानसभा अध्यक्ष का विशेषाधिकार है कि किस-किस के निधन का उल्लेख सदन में करना है. विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने ही इन दोनों दिवंगतों के नाम का सदन में आज उल्लेख न करने के बारे में निर्णय लिया है.’

गौरतलब है कि शनिवार की रात दुबई स्थित जुमेराह एमीरेट्स टावर्स के होटल के कमरे में 54 साल की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया था. जिसकी जांच चल रही थी. दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने आज दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत मामले की जांच बंद कर दी और फारेंसिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से उनकी मौत हुई.