view all

इंदौर के अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से नहीं हुई मौत: कमिश्नर

कमिश्नर ने मेडिकल आईसीयू में पांच मरीजों की मौत को सामान्य मौत बताया है

FP Staff

मध्यप्रदेश के इंदौर में राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से कई मरीजों के मौत होने की खबरों को कमिश्नर ने खारिज कर दिया है. कमिश्नर ने मेडिकल आईसीयू में पांच मरीजों की मौत को सामान्य मौत बताया है.

जानकारी के अनुसार, एमवायएच अस्पताल के बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को आईसीयू में भर्ती मरीजों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अस्पताल में कुछ देर के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने की वजह से मरीजों की मौत हुई है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मृतकों में चार नवजात बच्चे भी शामिल हैं.


हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के कुछ ही देर बाद कमिश्नर संजय दुबे जांच के लिए अस्पताल पहुंचे. कमिश्नर ने अस्पताल के सारे आईसीयू का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने की वजह से नहीं हुई है.

कमिश्नर ने मौत को सामान्य बताया

कमिश्नर ने चार नवजात बच्चों के मौत की खबर को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि 1,400 बिस्तर वाले अस्पताल में 10 से 12 मौत होना सामान्य है. बुधवार और गुरुवार की रात को भी मेडिकल आईसीयू में जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें अधिकांश मरीज गंभीर बीमार थे.

हालांकि, कमिश्नर ने कहा है कि पूरे मामले की तह तक जाने के लिए वह स्वतंत्र जांच एजेंसी का गठन करेंगे. इस जांच एजेंसी में डॉक्टर भी शामिल होंगे.

[न्यूज़ 18 से साभार]