view all

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: वोट करने के लिए लोगों को ऐसे जागरूक कर रहे हैं डॉक्टर

प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने तय किया है कि मतदान के दिन वोट डालकर आने वाले मतदाताओं का प्रिस्क्रिप्शन फ्री में लिखा जाएगा

FP Staff

मध्य प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर वोटरों को रिझाने के नए-नए दांव सामने आ रहे हैं. अब मतदाता जागरुकता को लेकर भोपाल के डॉक्टर्स अनूठी पहल करने जा रहे हैं. प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने तय किया है कि मतदान के दिन वोट डालकर आने वाले मतदाताओं का प्रिस्क्रिप्शन फ्री में लिखा जाएगा. साथ ही डॉक्टर्स एसोसिएशन कल से ही अपने प्रिस्क्रिप्शन पर वोट डालने की अपील वाली मोहर लगाकर मरीजों को देंगे.

दरअसल, मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव आयोग अपने तरीके से जागरुकता अभियान चला रहा है, साथ ही कई सामाजिक संगठन भी इसमें अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी जागरुकता के लिए फ्री में एक दिन इलाज करने का फैसला किया है.


इससे पहले आदिवासी बहुल जिले झाबुआ में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिहाज से प्रशासन ने शराब की बोतलों पर एक स्टिकर लगवाया था. हालांकि यह फैसला विवादों में आ गया. वॉट्सऐप पर ऐसी शराब की बोतलों की तस्वीर वायरल होने पर लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे, जिसके बाद झाबुआ कलेक्टर ने इन स्टिकरों को हटाने के आदेश दिए.

ध्य प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होना हैं. राज्य में 28 नवंबर को वोटिंग होगी. और सभी 230 विधानसभा सीटों की मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

(न्यूज18 हिंदी के लिए शरद श्रीवास्तव की रिपोर्ट)