view all

पन्ना सीट से कुसुम महदेले का नाम कटा, BJP ने बृजेंद्र सिंह पर लगाई मुहर

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कुसुम महदेले को पन्ना सीट से टिकट नहीं दिया है.

FP Staff

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का रण जोरों पर हैं. अब भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपने 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. हालांकि इस लिस्ट के मुताबिक बीजेपी ने कुसुम महदेले का पन्ना सीट से पत्ता काट दिया है.

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता कुसुम महदेले को पन्ना से चुनाव लड़ने का टिकट भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव के लिए नहीं दिया गया है. कुसुम महदेले पन्ना से मौजूदा विधायक हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में पन्ना से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी ने बृजेंद्र सिंह के नाम पर मुहर लगाई है.

वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश की राजनीति में होशंगाबाद में नए समीकरण बनते हुए दिखाई दिए. होशंगाबाद विधानसभा में घटे राजनीतिक घटनाक्रम ने एक बार फिर सबको चौंका कर रख दिया. दरअसल, भाजपा के कद्दावर नेता और जनसंघ के जमाने से भाजपा की रीति नीति अपनाकर चलने वाले सरताज सिंह ने पार्टी से किनारा करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें होशंगाबाद विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी बनाकर चुनावी रण में उतार दिया है. इसके पहले बीजेपी के अजेय योद्धा सरताज सिंह को पार्टी से विधानसभा चुनाव में टिकिट नहीं मिलने के चलते सरताज सिंह भावुक हो उठे थे.