view all

मध्य प्रदेश: पहली ही मूसलाधार बारिश में धराशाई हुआ 3 महीने पुराना पुल

शिवपुरी और आसपास के जिलों में तेज बारिश के कारण 500 छोटे घर पानी में बह गए. इस दौरान करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया

FP Staff

मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से कई लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. शिवपुरी में कुछ समय पहले बनाया गया कूनो नदी के पुल का हिस्सा इसी मूसलाधार बारिश में बह गया. ऐसे में अब श्योपुर का ग्वालियर और शिवपुरी से संपर्क टूट गया है, जिससे लोगों को कफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हैरानी वाली बात ये है कि इस पुल का उद्घाटन तीन महीने पहले ही हुआ था और इसे बनाने में 7.78 कोरड़ रुपए खर्च कर दिए गए थे. इस पुल के उद्घाटन के समय इसे विकास का मॉडल बताते हुए कई बड़े बड़े दावे किए गए थे जो पहली मूसलाधार बारिश मे धर के धरे रह गए.

शिवपुरी के बीजेपी विधायक प्रहलाद भारती ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.  वहीं लोगों का कहना है कि पुल निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी और आसपास के जिलों में तेज बारिश के कारण 500 छोटे घर पानी में बह गए. इस दौरान करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया जबकि एक साल की एक बच्ची की पानी में जूब कर मौत हो गई.