view all

पंजाब: लुधियाना में फैक्ट्री में आग लगने से 10 लोगों की मौत

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वह फैक्ट्री ढहने की घटना से स्तब्ध हैं

Bhasha

पंजाब के लुधियाना में सोमवार को तीन मंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री का भवन आग लगने से ढह गया जिससे दो फायर ब्रिगेड कर्मियों समेत 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मलबे में कम से कम 12 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के मुस्ताक नगर में अग्निशमनकर्मी आग बुझाने में जुटे थे. उसी बीच यह इमारत गिर गई. उसमें 15-20 लोग फंसे हुए हैं. लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि चार शव निकाले गए हैं.


उन्होंने बताया कि तीन मृतकों की पहचान इंदरपाल सिंह, अग्निशमन अधिकारी सिमोन गिल और अग्निशमनकर्मी पूरन सिंह के रूप में की गई है. चौथे व्यक्ति के शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

दमकल की 15 गाड़ियों ने बुझाई आग

पहले यह खबर आई थी कि इस घटना में तीन अग्निशमनकर्मियों की जान चली गई. सोमवार रात तक राहत और बचाव अभियान जारी था. इससे पहले सुबह दमकल की कम से कम 15 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थी. मलबा हटाने के लिए जरूरी उपकरण लगाए गए हैं. एनडीआरएफ की टीम भी बचाव अभियान में लगी है और स्थानीय प्रशासन उसका सहयोग कर रहा है.

मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वह फैक्ट्री ढहने की घटना से ‘स्तब्ध और दुखी’ हैं.