view all

लुधियाना में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए 4000 से भी अधिक केमिस्ट

मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के द्वारा कथित तौर पर उत्पीड़न किए जाने के विरोध में ये लोग हड़ताल पर बैठ गए हैं

Bhasha

पंजाब के लुधियाना में 4,000 से अधिक केमिस्ट दुकान के मालिक शनिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.

मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के द्वारा कथित तौर पर उत्पीड़न किए जाने के विरोध में ये लोग हड़ताल पर बैठ गए हैं.


लुधियाना केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी एस चावला ने बतायाृ, ' सरकार के मादक पदार्थ विरोधी अभियान से हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन हमारे साथ जिस तरह का सलूक किया जा रहा है उसको लेकर हमें कड़ी आपत्ति है. हमें ऐसे देखा जा रहा है , जैसे हम मादक पदार्थ बेच रहे हैं.'

एक अन्य केमिस्ट दुकान के मालिक भगवान सिंह ने बताया कि कानून के मुताबिक , केवल ड्रग इंस्पेक्टर या ड्रग कंट्रोलर केमिस्ट की दुकानों पर छापेमारी कर सकता है, लेकिन अब पटवारी (राजस्व अधिकारी), तहसीलदार और पुलिस भी उनकी दुकानों पर छापेमारी कर रही है.

सिंह ने बताया, ' इसे रोका जाना चाहिए नहीं तो हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे. केमिस्टों को अनावश्यक परेशान या निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए'.

लुधियाना जिले के खन्ना, समराला, माछीवारा, जगरांव, सहनेवाल जैसे आसपास के जिलों में भी केमिस्ट की दुकानें बंद हैं.