view all

मुंबई में यूपी ATS के हत्थे चढ़ा IS आतंकवादी अबु जैद

यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला अबु जैद सोशल मीडिया के जरिए आईएस में आतंकियों की भर्ती का काम करता था

FP Staff

यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. यूपी एटीएस की टीम ने मुंबई से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक संदिग्ध आंतकवादी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकी का नाम अबु जैद है.

यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला अबु जैद सोशल मीडिया के जरिए आईएस में आतंकियों की भर्ती का काम करता था.

आंतक फैलाने के लिए युवाओं को करता था फंडिंग

अबु जैद बिजनौर और पश्चिमी यूपी से पकड़े गए संदिग्ध आंतकियों के सीधे संपर्क में था. इसके अलावा वो आंतक फैलाने के लिए युवाओं को फंडिंग भी करता था. यूपी एटीएस के अधिकारियों ने फिलहाल इस बारे में और जानकारी नहीं दी है.

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि संदिग्ध आंतकी अबु जैद एक एप के जरिए बातचीत करता था. वो किसी बड़ी आतंकी घटना की साजिश रच रहा था. वो सऊदी अरब में रहकर भारत में आतंकवादियों को प्रेरित करने और राह दिखाने का काम कर रहा था.

गिरफ्तार अबु जैद के मोबाइल से पुलिस को इसके पक्के सबूत मिले थे. इसलिए अबु जैद के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

आनंद कुमार ने बताया कि यूपी एटीएस की टीम पकड़े गए अबु जैद को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से लेकर लखनऊ ला रही है.