view all

जिनके घर में शौचालय नहीं उनके घर का बिजली कनेक्शन कटेगा

प्रशासन उन लोगों के घरों से बिजली काट रही है जिनके घर में शौचालय नहीं है

FP Staff

स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को शौचालय इस्तेमाल करने के लिए मजबूर करने के लिए लखनऊ के सरोजनी नगर प्रशासन ने एक अनोखा निर्णय लिया है. प्रशासन उन लोगों के घरों से बिजली काट रही है जिनके घर में शौचालय नहीं है.

लखनऊ के सरोजनी नगर के बीडीओ ने आदेश जारी कर कहा है कि जिन लोगों के घरों में शौचालय नहीं है उनके घर की बिजली कनेक्शन काट दी जाए. इसके बाद से बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ऐसे घरों को चिन्हित कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है.


इस फैसले से प्रभावित भडारसा निवासियों का कहना है कि बिजली काटे जाने के बाद उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. यहां के लोगों ने कहा कि शौचालय बनाने के लिए उन्होंने बीडीओ से समय मांगा था लेकिन उन्हें समय दिए बिना बिजली काट दी.

सरोजनी नगर के बीडीओ अजय प्रताप ने बताया कि बिजली फिर से चालू कर दी जाएगी लेकिन लोग प्रशासन के साथ सहयोग क्यों नहीं कर रहे हैं.