view all

लखनऊ एयरपोर्ट पर राडार नहीं, तकनीकी खराबी से डायवर्ट हुए प्लेन

लखनऊ एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी की वजह से उड़ानें बंद करनी पड़ी

Sindhu Bhattacharya

लखनऊ एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी की वजह से एयरोप्लेन की आवाजाही रोकनी पड़ी. पहले खबर आई कि लखनऊ एयरपोर्ट का राडार खराब हो गया है, जिसकी वजह से करीब 16 प्लेन को डायवर्ट किया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी की राडार में आई खराबी की वजह से करीब 16 प्लेनों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है.


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जानकारी हासिल करने पर पता चला कि लखनऊ में राडार की सुविधा है ही नहीं. यहां हवाई जहाजों का संचालन डीवीओआर ( डॉप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी डायरेक्शनल रेंज ) नाम के एक सिस्टम के जरिए होता है. डीवीओआर में तकनीकी खराबी की वजह से ही समस्या पैदा हुई.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक डीवीओआर में खराबी के बावजूद भी लखनऊ एयरपोर्ट से प्लेन टेक ऑफ हो सकते हैं लेकिन किसी भी प्लेन की लैंडिंग नहीं हो सकती. खासकर इस खराब मौसम में जहां विजिबलिटी पहले से ही कम है.

फिलहाल लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ानें बंद हैं. जेट एयरवेज ने दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली की दो उड़ाने कैंसिल कर दी है.