view all

एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी, नॉन सब्सिडी सिलेंडर के दाम 72 रुपए बढ़े

सरकार हर महीने 3-4 रुपए बढ़ाएगी, ताकि सब्सिडी खत्म किया जा सके.

Bhasha

सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमत में सात रुपए प्रति सिलेंडर से अधिक की बढ़ोतरी की गई है. यह सरकार के हर महीने सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी करने के फैसले के अनुसार है जिससे कि इस वित्त वर्ष के अंत तक सभी तरह की सब्सिडी को खत्म किया जा सके.

साथ ही विमान ईंधन एटीएफ के दाम भी चार प्रतिशत बढ़ाए गए हैं. देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली में 487.18 रुपए हो गई है जो पहले 479.77 रुपए थी.


पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 31 जुलाई को लोकसभा में कहा था कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सभी पेट्रोलियम कंपनियों से कहा है कि अगले साल मार्च के अंत तक सभी तरह की सब्सिडी को खत्म करने के लिए वे हर महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम 4 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाएं.

इससे पहले एक अगस्त को तेल कंपनियों ने 2.31 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि की थी इसलिए इसको बराबरी पर लाने के लिए इस बार ज्यादा वृद्धि की गई है.