view all

एलपीजी सिलिंडर 2 रुपए महंगा

पिछले पांच महीने में छठी बार एलपीजी की कीमत बढ़ी

FP Staff

सरकार ने मंगलवार को सब्सिडाइज्ड एलपीजी के दाम हर सिलिंडर पर 2 रुपए बढ़ा दिए हैं.

पिछले पांच महीने में छठी बार एलपीजी की कीमत बढ़ाई गई है. सरकार ने जेट फ्यूल का दाम भी बढ़ा दिया है.


ग्लोबल मार्केट में क्रूड के दाम बढ़ने से जेट फ्यूल की कीमतों में 7.3 फीसदी का इजाफा हुआ है.

सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक 14.2 किलोग्राम के सब्सिडाइज्ड सिलिंडर की कीमत अब 430.64 रुपए होगी, जो पहले 428.59 रुपए थी.

एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमत 7.33 फीसदी यानी 3,434.25 रुपए बढ़कर 50,260.63 रुपए हो गई.

जेट फ्यूल में यह लगातार दूसरी बार इजाफा हुआ है. सब्सिडी का बोझ घटाने के लिए सरकार ने एलपीजी की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा किया है.

इसके पहले 28 अक्टूबर को सिलिंडर की कीमतों में 1.50 रुपए का इजाफा हुआ था ताकि डीलर्स का कमीशन बढ़ाया जा सके.

पिछले महीने सिलिंडर के दाम 2.03 रुपए बढ़ाकर 427.09 रुपए किए गए थे.

इससे पहले 1 सितंबर को हर सिलिंडर पर 1.97 रुपए, 16 अगस्त को 1.93 रुपए और 1 जुलाई को 1.98 रुपए बढ़ाए थे.

सरकार ने इस महीने की शुरुआत में एलपीजी और केरोसिन की कीमतों को बाजार के हवाले कर दिया है. डीजल की कीमतों को नवंबर 2014 में डीरेगुलेट किया गया है.