view all

लव जेहाद मामला: महिला ने कहा कि वह पति के साथ रहना चाहती है

25 वर्षीय महिला ने चिल्ला कर कहा कि मैं एक मुस्लिम हूं, मेरे ऊपर कोई दवाब नहीं है

Bhasha

लव जेहाद मामले में केरल की महिला हादिया ने शनिवार को कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. इस बीच हादिया को उसके माता पिता और सुरक्षाकर्मी दिल्ली जाने वाले विमान में चढाने के लिए उसे जबरन ले गए. उसे इस मामले में इस महीने की 27 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में गवाही देनी है.

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जैसे ही हादिया नेदुम्बेसरी स्थित हवाई अड्डे पर पहुंची, तो वहां अव्यवस्था का माहौल हो गया. क्योंकि मीडियाकर्मी उसके निकट जाने की कोशिश करने लगे और इसके लिए पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई .


हवाई अड्डे के अंदर ले जाने के दौरान बुर्का पहने 25 वर्षीय महिला ने चिल्ला कर कहा कि मैं एक मुस्लिम हूं. मेरे ऊपर कोई दवाब नहीं है. मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं.

हादिया एक हिंदू महिला है, जिसने इस्लाम कबूल कर शाफिन जहां नामक मुस्लिम युवक से शादी किया है. सूत्रों ने बताया कि महिला और उसके माता पिता दिल्ली में संभवत: केरल भवन में ठहरेंगे .

एडिशनल सोलिसिटर जनरल ने बताया कि दक्षिणी राज्य में इस तरह के 89 मामले सामने आए हैं.