view all

लंदन आतंकी हमला: पीएम मोदी ने दुख जताया, 'आतंक से लड़ाई में ब्रिटेन के साथ'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में संसद व वेस्टमिंस्टर पुल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है.

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में संसद व वेस्टमिंस्टर पुल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह इस हमले से बेहद दुखी है. उन्होंने लिखा कि हमले के शिकार लोगों के लिए संवेदना जताते हुए कहा कि हम उनके व उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि इस मुश्किल घड़ी में आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत ब्रिटिश सरकार के साथ खड़ा है.


लंदन में संसद के पास बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में एक हमलावर समेत पांच लोगों की मौत हो गई. 40 लोग घायल हुए हैं.

हमलावर ने संसद के पास टेम्स नदी पर बने वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर तेजी से कार दौड़ा दी. इसमें कम से कम दो लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए. इसके बाद यह कार संसद के बार की रेलिंग से जा भिड़ी. इसके बाद उसने संसद परिसर में घुसने की कोशिश की. इस दौरान एक पुलिसवाले की चाकू मारकर हत्या कर दी लेकिन हमलावर को भी मार गिराया गया.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा है कि केवल एक हमलावर था. उसकी पहचान अभी नहीं बताई गई है.