view all

लोकपाल बिल के लिए 30 जनवरी से फिर भूख हड़ताल पर बैठेंगे अन्ना हजारे

उन्होंने बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने भी लोकपाल और लोकायुक्त को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है

FP Staff

शनिवार को समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बार फिर लोकपाल बिल को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही है. उन्होंने बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने भी लोकपाल और लोकायुक्त को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है. इसलिए वह एक बार फिर 30 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठने की तैयारी में हैं.

मीडिया से बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा, 'लोकपाल और लोकायुक्त एक्ट 2013 में बन गया था. उसके बाद साल 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आई, हमें लगा कि अब शायद जरूर कुछ (लोकपाल और लोकायुक्त को लेकर) होगा. लेकिन उन्होंने पांच साल के शासन के बाद भी कुछ नहीं किया.'


इसी के साथ अन्ना हजारे ने चेतावनी देते हुए कहा, 'सरकार ने लोकपाल और लोकायुक्त को लेकर कुछ नहीं किया है. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मैं 30 जनवरी से अपने गांव रालेगण सिद्धी में भूख हड़ताल पर बैठूंगा.'