view all

LIVE रायन मर्डर केस: 'स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाए, दोषियों को मिले सजा'

बताया जा रहा है कि सीबीआई इस छात्र से अब तक 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है

FP Staff
17:45 (IST)

प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तार छात्र को 3 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है.

17:44 (IST)

प्रद्युम्न परिवार के वकील ने कहा है कि 11वीं के उस छात्र को फांसी की सजा होनी चाहिए जिसे मर्डर केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

17:12 (IST)

लोगों के मन में जो शंका थी सीबीआई के इस रिपोर्ट से वह दूर हो गई. अब सबको यह संदेश जाना चाहिए कि इस तरह के क्राइम करने के बाद वो अगले दो चार घंटे भी महफूज नहीं घूम सकते.

17:11 (IST)

वरुण ठाकुर ने कहा, सीबीआई ने जो पक्ष रखा है वो सही है. शुरुआती थ्योरी मुझे ही नहीं किसी भी आदमी के लिए स्वीकार करना मुश्किल है 

17:10 (IST)

प्रद्युम्न ठाकुर का केस लड़ रहे वकील सुशील टेकरीवाल और पिता वरुण ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

14:32 (IST)

सीबीआई ने अपने बयान में कहा है कि PTM टालने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की गई थी

13:34 (IST)

13:32 (IST)

सीबीआई के जांच अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में 11वीं के छात्र को आरोपी बनाने से पहले उन्होंने गहन जांच की है. सीसीटीवी फुटेज, साइंटिफिक एविडेंस और फॉरेंसिक एविडेंस के आधार पर 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई का कहना है कि 11वीं का छात्र ही प्राइम सस्पेक्ट है.

13:27 (IST)

स्कूल के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड में सीबीआई ने 11वीं के जिस छात्र को गिरफ्तार किया गया है उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उधर परिवार वाले लगातार अपने बेटे के इस हत्याकांड में फंसाने की बात कर रहे हैं. आरोपी छात्र के पिता ने कहा है कि अगर मेरे बेटे की शर्ट पर खून का एक छींटा तक नहीं मिला तो वो हत्यारा कैसे हो सकता है.

12:34 (IST)

इस मामले में गिरफ्तार बस कंडक्टर अशोक की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है अशोक को इंजेक्शन दिए गए. उनसे जबरदस्ती जुर्म कुबूल करवाया गया.

11:56 (IST)

इन सबके बीच सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार हुए कंडक्टर को भी क्लीन चिट देने से मना किया है. अभी मामले की जांच चल ही रही है. इसके पहले बताया जा रहा था कि गिरफ्तार कंडक्टर ने ही प्रद्युम्न के साथ रेप करने की कोशिश की थी और उसके विरोध करने पर गला रेतकर हत्या कर दी.

11:54 (IST)

सीबीआई ने इस मामले में सेक्सुएल असॉल्ट की किसी के कहानी से इनकार किया है. प्रद्युम्न हत्याकांड की कहानी अब बिल्कुल बदल गई है. सीबीआई ने आरोपी नाबालिग बच्चे को रिमांड पर लेने की मांग करने वाली है.

11:50 (IST)

सीबीआई सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि 11वीं के छात्र ने अपने स्कूल में परीक्षा को स्थगित करवाने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की थी.

11:49 (IST)

गिरफ्तार किए गए छात्र के पिता ने कहा है कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. उनका बेटा हत्या नहीं कर सकता है.

11:48 (IST)

रायन मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है. सीबीआई ने स्कूल के 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है. सीबीआई सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इसी छात्र ने प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या की है.

रायन मर्डर केस के मामले में सीबीआई ने स्कूल के कक्षा 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि सीबीआई इस छात्र से अब तक 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है. इस छात्र को मंगलवार रात उसके घर से हिरासत में लिया गया है.

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या कर दी गई थी. गला रेतकर हुई हत्या में स्कूल के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया था. बताया गया था कि छात्र के साथ कंडक्टर ने रेप की कोशिश की थी और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी थी. बस कंडक्टर अशोक कुमार सीबीआई की गिरफ्त में पहले से ही है.


लेकिन अब 11वीं के छात्र को हिरासत में लिए जाने के बाद इस हत्याकांड में नया मोड़ आ सकता है. इस मामले में प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने बताया कि उन्हें छात्र को हिरासत में लिए जाने को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सीबीआई उनके बेटे के हत्यारे तक जरूर पहुंचेगी.