view all

PM मोदी का J&K दौरा : प्रधानमंत्री ने महारैली में कहा- पिछली सरकारों ने देश पर ध्यान नहीं दिया

प्रधानमंत्री जम्मू के विजयपुर में और पुलवामा के अवंतीपोरा में एम्स की नींव रखेंगे, साथ ही पीएम किश्तवाड़ में 624 मेगावाट क्षमता वाली जल विद्युत प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे

FP Staff
13:55 (IST)

पीएम ने कहा- परसों जब हमारे वित्त मंत्री बजट पढ़ रहे थे तो विपक्ष का चेहरा लटका हुआ था, वो अपना होश गवां बैठे थें. परसों बजट में घोषित की गई पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ केवल एक बार नहीं मिलेगा, बल्कि हर वर्ष मिलने वाला है. 

13:50 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन विधेयक पर बोले- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में ऐसे अनेक मां भारती के संतान हैं जिनके साथ अत्याचार हुआ है.

13:47 (IST)

पीएम बोले- कांग्रेस ने 10 वर्ष पहले 2008 में चुनाव जीतने के लिए किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया था. देश के किसानों पर उस समय 6 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था, माफ किया 52 हजार करोड़ रुपए का. इसमें से भी 30-35 लाख ऐसे लोगों की कर्जमाफी कर दी गई जो इसके हकदार ही नहीं थे. 

13:46 (IST)

प्रधानमंत्री ने कहा- देश के 70 साल के इतिहास में पहली बार देश के 12 करोड़ से अधिक छोटे किसान परिवारों जिनके पास 5 एकड़ तक की जमीन है, उनको अब हर वर्ष 6,000 रुपए सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे. 

13:41 (IST)

पीएम ने कहा- पिछली सरकारों में देश की आवश्यकताओं और भावनाओं को अनदेखा करने की प्रवृत्ति थी, आप इससे अच्छी तरह परिचित हैं. उदाहरण के लिए कर्तारपुर कॉरिडोर को लें. अगर उन्होंने ध्यान दिया होता, तो गुरु नानक देव की भूमि भारत का हिस्सा होती. 

13:39 (IST)

पीएम बोले- पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में हुए पंचायत चुनाव में जिस तरह लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ और हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, वो अभूतपूर्व है. 

13:37 (IST)

पीएम ने कहा- हमारी सरकार नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव लाई है. ये उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके द्वारा हम उन सभी लोगों के साथ खड़े रहेंगे, जो कभी भारत का हिस्सा थे और 1947 में बनी परिस्थितियों के चलते हमसे अलग हो गए.

13:36 (IST)

नरेंद्र मोदी ने कहा- केंद्र सरकार युवाओं को समान अवसर देने के लिए समर्पित है. हाल में ही सरकारी सेवाओं और शिक्षण संस्थानों में गरीब सामान्य वर्ग के युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया है. केंद्र की सरकार मेरे कश्मीरी पंडित, कश्मीरी विस्थापित भाइयों और बहनों के अधिकारों, उनके सम्मान और उनके गौरव के लिए समर्पित है, प्रतिबद्ध है. 

13:34 (IST)

पीएम ने कहा- जम्मू और कश्मीर में पिछले 70 साल में 500 एमबीबीएस सीटें थीं, जो बीजेपी सरकार के प्रयास से अब दोगुनी होने वाली हैं. दूर-दराज के इलाकों को जोड़ने, यहां की सड़क नेटवर्क को सुधारने के लिए बीजेपी सरकार ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज में 40 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

13:33 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- मां वैष्णों की छत्रछाया में जम्मू में एक बार फिर आना, मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं जब भी यहां आता हूं तो यहां की उर्जा मुझे और ज्यादा शक्ति से अपना काम करने को प्रेरित करती है.

13:32 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू में महारैली को संबोधित करते हुए. 

13:31 (IST)

पीएम मोदी ने जम्मू में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

10:43 (IST)

प्रधानमंत्री ने कहा- केंद्र सरकार, सबका साथ- सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है. देश का कोई भी व्यक्ति, कोई भी कोना विकास से अछूता न रहे इसके लिए पिछले साढ़े चार साल से हम लगातार काम कर रहे हैं.

10:39 (IST)

पीएम ने कहा- लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल एक्ट में बदलाव किया गया है और काउंसिल को खर्च से जुड़े मामलों में अब ज्यादा अधिकार दिए गए हैं. अब क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले पैसे यहां की ऑटोनॉमस काउंसिल ही जारी करती है. 

10:38 (IST)

पीएम ने कहा- सएक बार बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाइन पूरी हो जाने के बाद दिल्ली से लेह की दूरी कम हो जाएगी. इसका फायदा पर्यटन क्षेत्र को भी मिलेगा. संरक्षित क्षेत्र परमिट की वैधता 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है, अब पर्यटक लेह की अपनी यात्रा का आनंद ले सकेंगे.

10:36 (IST)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेह-लद्दाख के अनेक किसान परिवारों को भी होने वाला है. सरकार ने फैसला लिया है कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उनके बैंक खाते में सीधे 6 हजार रुपए हर वर्ष केंद्र सरकार ट्रांसफर करेगी.

10:34 (IST)

बजट को लेकर पीएम ने कहा- बजट में ST वेलफेयर के लिए लगभग 30% की बढ़ोतरी की गई है और दलितों के विकास के लिए लगभग 35% अधिक बजट का आवंटन इस बार किया गया है. 

10:31 (IST)

पीएम ने कहा- केंद्र सरकार देशभर में विकास की पंचधारा, यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, सुनिश्चित करने में जुटी हुई है. लेह-लद्दाख और कारगिल में भी इन सभी सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास चल रहा है. 

10:29 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- यहां टूरिज्म के विकास के लिए एक और कदम सरकार ने उठाया है. आज यहां 5 नए ट्रेकिंग रूट को खोलने का निर्णय लिया है. इससे यहां आने वाले पयर्टक पूरा समय लेकर अपनी यात्रा का आनंद ले पाएंगे.

10:28 (IST)

नरेंद्र मोदी ने कहा- आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है उनसे यहां बिजली मिलने के साथ लेह-लद्दाख की देश और दुनिया के दूसरे शहरों से कनेक्टिविटी सुधरेगी, पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

10:27 (IST)

पीएम ने कहा- हमारी सरकार के काम करने का तरीका तेजी से काम करना है. लटकाने और भटकाने की संस्कृति देश पीछे छोड़ चुका है. अगले 5 साल में इस लटकाने और भटकाने की संस्कृति को देश निकाला करना है.

10:22 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- ये मौसम आप सभी के लिए मुश्किलें लेकर आता है. बिजली और पानी की समस्या होती है. बीमारी की स्थिति में परेशानी होती है. इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, इसलिए मैं खुद बार-बार लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर आता रहता हूं. 

10:19 (IST)

पीएम ने कहा- आप जिन मुश्किल परिस्थितियों में रहते हैं, हर कठिनाई को चुनौती देते हैं, वो मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा होती है कि आप सभी के लिए और डटकर काम करना है. जो स्नेह आप मुझे देते हैं, वो ब्याज समेत विकास करके लौटाना है. 

10:18 (IST)

लेह पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का कुछ इस तरह हुआ स्वागत.

10:16 (IST)

पीएम ने समारोह में कहा- सीमांचल एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की जान चली गई. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्दी ठीक हों ये प्रार्थना है. रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय अधिकारी दुर्घटना के मद्देनजर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

10:13 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी लेह में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को एक दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. वो यहां श्रीनगर और लेह की यात्रा पर हैं. अपने दौरे में वो राज्य में अलग-अलग प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से घाटी समेत पूरे राज्य को कई तरह से फायदा पहुंचने वाला है. खबर है कि प्रधानमंत्री जम्मू के विजयपुर में और पुलवामा के अवंतीपोरा में एम्स की नींव रखेंगे. साथ ही पीएम किश्तवाड़ में 624 मेगावाट क्षमता वाली जल विद्युत प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.

IIMC के नॉर्थ रिजनल सेंटर के कैंपस का शिलान्यास करेंगे

इसके अलावा प्रधानमंत्री लद्दाख विश्वविद्यालय का शुभारंभ करेंगे. यह लद्दाख क्षेत्र की पहली यूनिवर्सिटी होगी जिसे लद्दाख विश्वविद्यालय अधिनियम, 2018

के तहत स्थापित किया जाएगा. पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर जम्मू में IIMC के नॉर्थ रिजनल सेंटर के कैंपस का भी शिलान्यास करेंगे. लद्दाख की पहली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत लेह, कारगिल, नुब्रा, जांस्कर, द्रास और खाल्सी के डिग्री कॉलेज आएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री 54 नए मॉडल डिग्री कॉलेजों, 11 प्रोफेशनल कॉलेजों और एक महिला यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे.

624 मेगावाट की हाइड्रोपावर प्लांट के प्रोजेक्ट का शिलान्यास 

साथ ही 16 मॉडल डिग्री कॉलेजों का उद्धाटन भी करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठुआ स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 624 मेगावाट की हाइड्रोपावर प्लांट के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. यह प्रोजेक्ट चिनाब नदी पर बनाई जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट के पूरा होने पर 2272 मिलियन यूनिट सालाना बिजली पैदा होगी.

पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर रैली भी करेंगे

यह जम्मू-कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रोजेक्ट है. वह 220 किलोवॉट श्रीनगर-अलस्टेंग-द्रास-कारगिल-लेह वितरण प्रणाली का

लोकार्पण करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर रैली भी करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर में प्रतिष्ठित एम्स की नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री

जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास विजयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे.