view all

घाटी में बीएसफ कैंप पर हमला करने वाले दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बीएसएफ कैंप की 182वीं बटालियन पर मंगलवार सुबह फिदायीन हमला हुआ है

FP Staff
10:45 (IST)

आतंकी हमले की घटना में बीएसएफ के एक जवान  शहीद हो गया है.

09:13 (IST)

जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ और पुलिस ने बरामद की 5 किलो आईईडी . 

08:50 (IST)

उड़ानें फिर शुरू करने का निर्णय एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और कन्सर्न्ड एयरलाइंस द्वारा लिया जाएगा.

08:47 (IST)

यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें अब चेकिंग के बाद एयरपोर्ट के भीतर आने दिया जा रहा है. हालांकि अभी तक उड़ानें शुरू नहीं हुई हैं.

08:41 (IST)

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने  11:30 बजे उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है .

08:39 (IST)

श्रीनगर में एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को अब यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. इससे पहले आतंकी हमले की वजह से इस रास्ते को बंद कर दिया गया था.

08:36 (IST)

श्रीनगर में एयरपोर्ट के पास हुए आतंकी हमले के बाद महानगरों के एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट घोषित पर रखा गया है. 

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बीएसएफ कैंप की 182वीं बटालियन पर मंगलवार सुबह फिदायीन हमला हुआ है. यह हमला एयरपोर्ट के पास गोगो हुमहमा इलाके में हुआ.

आतंकवादियों ने सुबह 4.30 बजे के करीब बीएसएफ कैंप को निशाना बनाकर फायरिंग की. बीएसएफ जवान आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.


खबर के मुताबिक, जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ के 3 जवान भी जख्मी हुए हैं. इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.

खबर के मुताबिक, दो आतंकियों के बीएसएफ कैंप के अंदर एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में छिपे होने की आशंका है. सूत्रों के मुताबिक, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में जवानों के परिवार का कोई सदस्य नहीं है.

आतंकियों को पकड़ने के लिए सीआरपीएफ, 53 आरआर, बीएसएफ और एसओजी जोनल ने बिल्डिंग को चारों ओर से घेर लिया है.

दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है, धमाके हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. कई फ्लाइट्स भी डायवर्ट कर दी गई हैं.