view all

LIVE: सीबीआई करेगी प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच, खट्टर सरकार देखेगी रायन का मैनेजमेंट

प्रद्युम्न की 8 सितंबर को रायन स्कूल में हत्या कर दी गई थी

FP Staff
17:30 (IST)

प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस मामले में दिखाई गई संजीदगी को देख कर अच्छा लगा.

17:22 (IST)

मनोहर लाल खट्टर प्रद्युम्न की मां से भी मिले.

17:16 (IST)

गुरुग्राम का रायन स्कूल अगले तीन महीनों तक सरकार के नियंत्रण में रहेगा. 

17:11 (IST)

हरियाणा सरकार ने केस की जांच सीबीआई को सौंपी.

17:10 (IST)

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मृतक प्रद्युम्न के घर पहुंचे.

17:14 (IST)

हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक के लिए अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि अगर पिंटो परिवार के ये तीनों लोग पासपोर्ट जमा कर दें तो उन्हें कल तक गिरफ्तारी से राहत दी जाएगी.

17:09 (IST)

बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऑगास्टाइन पिंटो, ग्रेस पिंटो और रायन पिंटो को आज रात 9 बजे तक मुंबई पुलिस कमिश्नर को अपना पासपोर्ट जमा कराने को कहा.

13:44 (IST)

रायन इंटरनेशनल स्कूल के गार्ड ने कहा- फर्श पर खून था, जिसे साफ कर दिया गया, मुझे नौकरी से निकाल दिया गया.

13:08 (IST)

हरियाणा पुलिस ने रायन स्कूल प्रशासन से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुंबई के कांदिवली में पूछताछ की है.

12:38 (IST)

12:37 (IST)

बॉम्बे हाईकोर्ट रूम नंबर 51 में बम होने की खबर मिली है. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर को धमकी भरा फोन आया है. आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट में रायन इंटरनेशनल समूह के मालिकों की अग्रिम जमानत याचिका पर आज तीन बजे सुनवाई होनी है.

11:47 (IST)

रायन स्कूल के मालिकों की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. कल तक के लिए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. पिंटो परिवार ने अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दी थी. 

11:19 (IST)

रायन स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में पकड़े गए कंडक्टर अशोक की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. उसे आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

10:11 (IST)

सुबर करीब 7.50 बजे स्कूल में बस लगाई थी, उसके बाद कंडक्टर कहां गया मुझे नहीं पता: गुरुग्राम में रायन इंटरनेशनल स्कूल का ड्राइवर

10:08 (IST)

अभिभावकों ने वसंतकुंज के रायन स्कूल की लापरवाही को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अभिभावकों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा खराब हैं. स्कूल का सैप्टिक टैंक अभी भी खुला है. पिछले साल देवांश नाम के एक छात्र की स्कूल के सैप्टिक टैंक में डूबने के कारण मौत हो गई थी. वहीं मयूर विहार रायन स्कूल में भी अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं. 

16:05 (IST)

मुंबई में रायन स्कूल के हेडक्वार्टर पहुंची पुलिस. स्कूल पर लगा है लापरवाही का आरोप. 

15:21 (IST)

रायन मर्डर मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार स्कूल को बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की मांग मजबूरन मानी है. उन्होंने कहा कि इस केस ने देश की आत्मा को हिला दिया है. निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावकों मीडिया पर लाठीचार्ज हो रहा है, स्कूल के स्टाफ के पास आई कार्ड तक नहीं है, स्कूल में सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट जिम्मेदार है.

15:15 (IST)

एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि गुरुग्राम में सात साल के बच्चे का मर्डर और दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ जो रेप हुआ, ये दोनों ही जघन्य अपराध है. हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जवाब देंगे. सभी से बात कर के हम बेहतर नतीजे पर पहुंचेंगे.

15:08 (IST)

रायन केस: स्कूल में एसआईटी बस ड्राइवर और स्कूल के माली से पूछताछ कर रही है.

15:03 (IST)

रायन इंटरनेशनल ग्रुप के नॉर्थ जोन के हेड फ्रांसिस थोमस और ब्रांच (भोंडसी) को-ऑर्डिनेटर को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

14:38 (IST)

नॉर्थ जोन के हेड फ्रांसिस थोमस और ब्रांच (भोंडसी) को-ऑर्डिनेटर को सोहना कोर्ट में पेश किए गए.

14:31 (IST)

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील टेकरीवाल

14:11 (IST)

पिता वरुण ठाकुर ने कहा है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

14:06 (IST)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर से बात कर सीबीआई जांच का विश्वास दिलाया है.

14:01 (IST)

कोर्ट का कहना है कि यह सिर्फ एक बच्चे का मामला नहीं है. कोर्ट देशभर स्कूलों की हालत जायजा लेगा.

13:58 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार, एचआरडी मिनिस्ट्री हरियाणा सरकार और सीबीएसई को 3 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.

13:50 (IST)

रायन इंटरनेशनल के वसंत कुंज, दिल्ली स्थित ब्रांच के खिलाफ अभिभावकों ने सुरक्षा में लापरवाही के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है.

13:45 (IST)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रद्युम्न की मम्मी और चाचा से बात की है. नीतीश ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर से भी बात कर पीड़ित परिवार से मिलने का निवेदन किया है. खट्टर ने नीतीश को मिलने का भरोसा दिलाया और जल्द जांच का भी आश्वासन दिया.

13:06 (IST)

13:00 (IST)

रायन इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रायन पिंटो ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी है. सुनवाई कल हो सकती है.

रायन स्कूल में छात्र की हत्या के बाद से परिवार वाले विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को भी लोग स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हो गए हैं. बच्चे के पिता वरुण ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

इस बीच स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कई मीडिया कर्मियों से भी पुलिस ने धक्का-मुक्की की गई. हालांकि हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.


वहीं नाराज लोगों ने स्कूल के निकट शराब के ठेके में आग लगा दी है. प्रदर्शन बेकाबू ना हो इसके लिए पुलिस ने पूरा बंदोबस्त कर रखा है.

प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में रविवार को भी लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान खिड़कियों के शीशे टूटे.

गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने बस कंडक्टर की इस मामले में भागीदारी की बात कबूली है. उन्होंने कहा 'अगर इस मामले में किसी दूसरे की संलिप्तता की बात सामने आएगी तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

सोहना बार एसोसिएशन के सदस्यों ने हस्ताक्षर पत्र जारी किया है. जिसके अनुसार कोई भी वकील कथित आरोपी का पक्ष कोर्ट में नहीं रखेगा.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा गुरुग्राम पहुंच चुके हैं. उन्होंने गुरुग्राम पहुंचने के बाद आरोपियों पर सख्त से सख्त कर्रवाई करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा 'अपराधी को अदालत में पेश करने के बाद भी प्रद्युम्न के माता-पिता की मर्जी के अनुसार हम जांच करवाएंगे. चाहे वो सीबीआई से करवानी पड़ी या किसी अन्य जांच एजेंसी से.'

गुरुग्राम के डीसीपी ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा 'प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है. इस घटना की जांच के लिए स्पेशल कमेटी का गठन किया गया है.'

वहीं पीड़ित के वकील का कहना है कि स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. जबकि स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है.

शुक्रवार को बच्चे की बॉडी मिलने के बाद से ही परिवारवाले स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. शनिवार को इस खतरे को भांपते हुए सुबह से ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. बावजूद इसके स्कूल के बाहर हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर न्याय की मांग की.

वहीं हत्या के बाद मची हड़कंप के बाद शुक्रवार को बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया गया था. शनिवार को भी स्कूल बंद रखा गया है. इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी कंडक्टर ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि वह चाकू साफ करने के लिए टॉयलेट गया था और वहां उसने बच्चे को देखा तो उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. बच्चा डरकर चिल्लाने लगा तो उसने चाकू से उसका गला रेत दिया.

बता दें कि शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाला प्रद्युम्न ठाकुर वॉशरूम में खून से लथपथ मिला था. उसका गला चाकू से कटा हुआ मिला था. स्कूल द्वारा बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.