view all

जन-धन खातों में जमा रकम पर सख्त होगी सरकार

नोटबंदी के एक महीने पूरे होने पर वित्त मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस.

FP Staff

नोटबंदी के एक महीने पूरे होने पर वित्त मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस.

- अरुण जेटली बोले, नोटबंदी का जनता ने समर्थन किया. डिजिटलाइजेशन पर बड़ा प्रयास होगा. डेबिट, क्रेडिट व ई-ट्रांजैक्शन को बढ़ावा


- एक महीने की सेल 20 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट से बढ़कर 40 प्रतिशत हुई. हम चाहते हैं कि ये और बढ़े. अर्थव्यवस्था में कैश ट्रांजैक्शन कम करने की कोशिश की जा रही है. एक लाख गांव, जिनकी पापुलेशन दस हजार तक है, उसमें हर गांव में प्वाइंट आॅफ सेल मशीन फ्री दी जाएगी.

डिजिटल खरीदारी पर 0.75 प्रतिशत की छूट होगी

- सरकार ने निर्णय लिया है कि नाबार्ड के माध्यम से जो ग्रामीण कोआॅपरेटिव बैंक हैं, चार करोड़ 32 लाख किसान जिनके पास किसान कार्ड हैं, उन्हें रूपे कार्ड दिया जाएगा. जो उनकी स्वाभाविक क्रेडिट लिमिट है वो उनपर लागू होगी

- जहां जहां सबअर्बन रेल नेटवर्क हैं, वहां जो लोग डिजिटल पेमेंट करके टिकट लेंगे उनको 0.5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.

-यह निर्णय एक जनवरी, 2017 से लागू होगा. मुंबई सबअर्बन रेलवे स्टेशनों से इसकी शुरुआत होगी.

-58 प्रतिशत लोग आॅनलाइन टिकट बुक करते हैं. जो भी आॅनलाइन पेमेंट करेगा उसको 10 लाख का इंश्योरेंस कवर मिलेगा.ये इंश्योरेंस मुफ्त होगा.

-रेलवे में कैटरिंग आदि की सुविधाओं के लिए जो डिजिटल पेमेंट करेगा उसको रेलवे 5 प्रतिशत की छूट देगा.

-पब्लिक सेक्टर इश्योरेंस (जनरल और लाइफ इंश्योरेंस) कंपनियों के कस्टमर पोर्टल से आॅनलाइन पेमेंट करके जो लोग सेवा लेंगे उनको 10 प्रतिशत जनरल बीमा में और 8 प्रतिशत लाइफ इंश्योरेंस में छूट मिलेगी.

-जितने भी केंद्र सरकार के विभाग हैं वे सुनिश्चित करेंगे कि उनमें जितने भी ट्रांजैक्शन होते हैं, डिटिजल पेमेंट पर उसका कोई चार्ज नहीं लगेगा.

-पब्लिक सेक्टर की जो भी कंपनियां कैशलेस सुविधा देंगी उनकी फीस सौ रुपये से अधिक नहीं होगी.

-जो लोग टोल प्लाजा पर, नेशनल हाइवे पर टोल टैक्स के लिए डिजिटल पेमेंट करेंगे उस पर भी 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.