view all

'फ्लोलाइट' जो बताएगी ऑफिस में कितने बिज़ी हैं आप

यह लाइट कीबोर्ड और माउस की स्पीड के मुताबिक लाल या हरी हो जाती है

FP Staff

अगर आप ऑफिस में अपने काम में बिजी रहते हैं और आपके साथ काम करने वाले आपको डिस्टर्ब कर देते हैं, तो अब आपकी परेशानी खत्म होने वाली है. आपकी इस परेशानी का हल कोलंबिया के साइंटिस्ट ने निकाल लिया है.

साइंटिस्ट ने एक डेस्क लाइट बनाई है, जो बिज़ी होने पर ऑटोमैटिक लाल हो जाती है और कम काम कर रहे हों तो हरी लाइट हो जाती है. इसका नाम 'फ्लोलाइट' रखा गया है.


यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के एक साइंटिस्ट ने 'फ्लोलाइट' की सलाह तब दी थी, जब उन्होंने एक इंटरनेशल इंजीनियरिंग कंपनी के साथ काम करते हुए देखा कि लोगों ने अपने डेस्क पर रोड सेफ्टी सिग्नल लगा रखा था ताकि कोडिंग के दौरान कोई उन्हें डिस्टर्ब ना करे.

माउस की स्पीड से लगेगा बिज़ी होने का पता?

जूरिक यूनीवर्सिटी के (यूबीसी) के अस्सिटेंट प्रोफेसर थॉमस फ्रिट्ज ने कहा कि ये डेस्क लाइट आपके स्काइप स्टेटस की तरह है. यह आपके साथ काम करने वालो को बताता है कि आप बिज़ी हैं या बात करने के लिए खाली हैं.

यह लाइट कीबोर्ड और माउस की स्पीड के मुताबिक लाल या हरी हो जाती है, जिससे आपके साथ काम करने वाले लोगो को पता लग जाएगा कि आप बिज़ी हैं या नहीं.

बता दें कि इस लाइट को ऑफिस में काम करने वाले 450 लोगों पर टेस्ट किया गया, जिसके नतीजे काफी अच्छे रहे और ऑफिस में काम करने वालों ने भी इस लाइट को देखकर ही आस पास के लोगों से बात की.

न्यूज़ 18 साभार