view all

BPCL के चेंबूर प्लांट में लगी आग, 45 लोग घायल

FP Staff

महाराष्ट्र में चेंबूर के भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) RMP प्लांट में आग लग गई है. हादसे में करीब 45 लोग घायल हो गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए 9 फायर टेंडर्स, 2 फोम टेंडर्स और 2 जंबो टैंकर्स मंगाए गए हैं.

बीपीसीएल रिफाइनरी के हाइड्रो क्रैकर प्लांट की आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल विभाग आग पूरी तरह बुझाने की कोशिश कर रहा है. यह आग बुधवार दोपहर 2.55 पर लगी. इससे पहले दो धमाके सुने गए. बीपीसीएल के मुताबिक, 'आग पूरी तरह बुझी नहीं है लेकिन उसपर काबू पाया जा चुका है. मुंबई के चीफ पीएस राहनगादले ने रॉयटर्स को बताया कि फिक्स्ड फायरफाइटिंग इंस्टॉलेशन की दो लाइन और फायर इंजन की दो लाइन काम कर रही है. इसके साथ ही कूलिंग ऑपरेशन भी काम कर रहा है.